Best Banks For Zero Balance Account
.jpg)
![]() |
Airtel Launch New OTT Packs : दोस्तों देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए चार ऑल इन वन पैक लॉन्च किये है। इन पैक्स के साथ एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है पैक्स के साथ आपको 25 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलेगा। जिसमे नेटफ्लिक्स, जिओ हॉटस्टार zee5 सोनीलिव और Airtel Xstream का सब्सक्रिप्शन शामिल है। आपको बता दे एयरटेल ने जो चार ऑल इन वन एंटरटेनमेंट पैक्स पेश किए हैं उनकी शुरुआती कीमत 279 रुपए है।
जानकारी के लिए आपको बता दे एयरटेल ने ₹279 के दो अलग-अलग पैक पेश किए हैं। तो चलिए आपको बताते है एयरटेल के चारो ही आल इन वन पैक्स के बारे में।
एयरटेल का पहला 279 वाला पैक एयरटेल एक्सट्रीम प्ले एप के सब्सक्रिप्शन के लिए है यानी आप इस प्लान को एयरटेल एक्सट्रीम ऐप के जरिए ले सकते हैं अगर आप इस [पैक के जरिए एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप 1 महीने तक अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट कर सकते हैं।
दूसरे 279 वाले प्लान की बात करें तो यह एक प्रीपेड कंटेंट ओनली पैक है इस पैक में आपको 1GB डाटा 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है।
चलिए बात करते हैं एयरटेल के तीसरे ऑल इन वन पैक के बारे में एयरटेल के तीसरे ऑल इन वन पैक की कीमत 598 है यह पैक अनलिमिटेड 5G डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है इस पाक की वैलिडिटी 28 दिनों की है आपको बता दें अनलिमिटेड डाटा का लाभ सिर्फ 5G एरिया में ही मिलेगा वैसे इस पैक में 2GB डाटा हर दिन मिलता है।
चलिए बात करते हैं एयरटेल के चौथे ऑल इन वन पैक के बारे में एयरटेल के चौथे ऑल इन वन पैक की कीमत 1729 रूपए है। यह पैक अनलिमिटेड 5G डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
इस पैक में भी आप अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ सिर्फ 5G नेटवर्क एरिया में ही उठा सकते हैं। 598 वाले प्लान की तरह ही इसमें भी 2GB डाटा हर दिन मिलता है। एयरटेल के यह चारों प्लांस आपको कैसे लगे कैसे लगे, कमेंट करके जरूर बताये।
Comments
Post a Comment