Best Banks For Zero Balance Account

Image
  Zero Balance Accounts :   दोस्तों भारत में कई बैंक है जो Zero Balance Account की सुविधा offer करते हैं, अगर आप Zero Balance Account Open कराना चाहते हैं तो आपको बता दें Zero Balance Account पर आपको लिमिटेड Services ही ऑफर की जाती है लेकिन कुछ बैंक अपने Zero Balance Account पर ज्यादा facility offer करते हैं, तो वहीं कुछ बैंक ₹500 के मिनिमम बैलेंस पर आपको ज्यादा फैसिलिटी offer करते हैं। अगर आप Zero Balance Account Open कराना चाहते हैं तो सबसे पहले कुछ बैंको के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में जानकारी जरुर हासिल कर लें जो बैंक ज्यादा फैसिलिटी ऑफर करें उसी में अपना अकाउंट ओपन कराये। इस पोस्ट में मैं आपको 5 सरकारी बैंकों के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में बताऊंगा - तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं देश के सबसे बड़े बैंक, State Bank of India की अगर आप स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आप यह जान ले स्टेट बैंक 3 तरह के जीरो बैलेंस अकाउंट ऑफर करता है - तो चलिए आपको बताते इन तीनों ही अकाउंट के बारे में सबसे पहले बात करते हैं स्टेट बैंक के ...

बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने किया चेक के नियमो में बड़ा बदलाव bank of baroda new rules for cheque payments

Bank of Baroda : दोस्तों अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो बैंक की तरफ से आपके लिए एक बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है, दरअसल बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने चेक से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है अगर आप चेक के जरिए लेनदेन करते हैं तो आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के चेक से जुड़े नए नियमों की जानकारी होनी चाहिए। जानकारी न होने की स्थिति में, लेनदेन के दौरान आपका पैसा भी अटक सकता है।


तो चलिए आपको बताते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक से जुड़े नए नियम क्या है और यह कब से लागू होंगे।


दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं जनवरी 2021 में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ( RBI ) ने धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positve Pay System ) की शुरुआत की थी बैंक के इस सिस्टम के तहत ग्राहकों को चेक पेमेंट से पहले संबंधित बैंकों को कुछ जानकारी देनी पड़ती है जैसे चेक नंबर, Beneficiery का नाम, तारीख, रकम इत्यादि। चेक के बारे में दी गई जानकारी मैच होने पर ही चेक को क्लियर किया जाता है वहीं अगर चेक में दी गई जानकारी मैच नहीं करती है तो चेक को रिजेक्ट कर दिया जाता है।


तो चलिए आपको बताते हैं बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने पॉजिटिव पे कंफर्मेशन (Positve Pay Confirmation ) के नियमों में क्या बदलाव किया है।


आपको बता दें, 30 अप्रैल 2025 तक 5 लाख या इससे अधिक के चेक के लिए पॉजिटिव पे कंफर्मेशन (Positve Pay Confirmation ) अनिवार्य था।


Sr.NoPhase   Mandatory Threshold Limit       Applicable 
    1    I     ₹4.00 Lakhs & above       01.05.2025
    2             II     ₹3.00 Lakhs & above       01.08.2025
    3   III     ₹2.00 Lakhs & above       01.11.2025

लेकिन 1 मई 2025 से 4 लाख या इससे अधिक के चेक के लिए यह नियम लागू कर दिया गया है।

1 अगस्त 2025 से 3 लाख या इससे अधिक के चेक पर भी पॉजिटिव पे कंफर्मेशन ( Positve Pay Confirmation ) लागू होगा।


2 लाख या उससे अधिक के चेक के लिए यह सिस्टम एक नवंबर 2025 से लागू होगा।


चलिए अब आपको यह भी बताते हैं आप पॉजिटिव पर कन्फर्मेशन ( Positve Pay Confirmation ) का यूज़ किन-किन चैनल या मोड्स के जरिए कर सकते हैं।


पिक्चर में आप देख सकते है बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पर कंफर्मेशन ( Positve Pay Confirmation ) के 7 चैनल्स या मोड्स प्रोवाइड कराये है आप इनमें से किसी भी चैनल का यूज़ पॉजिटिव पे कंफर्मेशन ( Positve Pay Confirmation ) के लिए कर सकते हैं।


    PDF के लिए लिंक पर क्लिक करे             👉 बैंक ऑफ़ बड़ोदा 


Youtube Video Links 



Comments

Popular posts from this blog

Best Banks For Zero Balance Account

SIM Card New Rules : Dot ने SIM कार्ड से जुड़े नियम बदले

SBI New Update For UPI Cashwithdrawal Limit Terms and Conditions