Best Banks For Zero Balance Account
.jpg)
दरसल एक्सिस बैंक ने अपने ATM के नियमों में बदलाव का जो फैसला लिया है वह RBI यानी Reserve bank of India के नए नियमों के तहत ही लिया है आपको बता दें RBI ने 1 मई 2025 को सभी बैंकों को Interchange Fees वसूलने की छूट दी थी।
चलिए आपको बताते हैं Interchange Fees क्या होती है जब आप अपने बैंक की बजाय दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपका बैंक उस बैंक को एक फीस चुकाता है जिसे इंटरचेंज फीस कहा जाता है।
चलिए अब आपको बताते हैं नए नियम के लागू होने के बाद आप हर महीने कितनी बार फ्री में कैश विड्रॉल कर पाएंगे और लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजैक्शन पर कितनी फीस देनी होगी
बैंक के नए नियम के मुताबिक ,अगर आप अपने फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट से ज्यादा बार एटीएम का इस्तेमाल करेंगे तो आपको हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर ₹30 चुकाने होंगे अभी तक यह चार्ज ₹21 है। लेकिन 1 जुलाई 2025 से आपको ₹2 ज्यादा चुकाने होंगे यह नया चार्ज न केवल एक्सिस बैंक के एटीएम पर बल्कि दूसरे बैंकों के एटीएम पर भी लागू होगा।
इतना ही नहीं लिमिट समाप्त होने के बाद चाहे आप पैसे निकाले, बैलेंस चेक करें या मिनी स्टेटमेंट निकाले हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा।
चलिए अब आपको बताते हैं नए नियम के बाद आपको हर महीने एटीएम पर कितने फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।
अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आप 1 महीने में मेट्रो सिटी में 3 बार और नॉन मेट्रो सिटी में 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। वहीं अगर आप अपनी बैंक ( Axis Bank ) के एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आप 1 महीने में 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment