Best Banks For Zero Balance Account

Image
  Zero Balance Accounts :   दोस्तों भारत में कई बैंक है जो Zero Balance Account की सुविधा offer करते हैं, अगर आप Zero Balance Account Open कराना चाहते हैं तो आपको बता दें Zero Balance Account पर आपको लिमिटेड Services ही ऑफर की जाती है लेकिन कुछ बैंक अपने Zero Balance Account पर ज्यादा facility offer करते हैं, तो वहीं कुछ बैंक ₹500 के मिनिमम बैलेंस पर आपको ज्यादा फैसिलिटी offer करते हैं। अगर आप Zero Balance Account Open कराना चाहते हैं तो सबसे पहले कुछ बैंको के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में जानकारी जरुर हासिल कर लें जो बैंक ज्यादा फैसिलिटी ऑफर करें उसी में अपना अकाउंट ओपन कराये। इस पोस्ट में मैं आपको 5 सरकारी बैंकों के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में बताऊंगा - तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं देश के सबसे बड़े बैंक, State Bank of India की अगर आप स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आप यह जान ले स्टेट बैंक 3 तरह के जीरो बैलेंस अकाउंट ऑफर करता है - तो चलिए आपको बताते इन तीनों ही अकाउंट के बारे में सबसे पहले बात करते हैं स्टेट बैंक के ...

axis bank ne atm card ke niyam badle II atm transaction par dena hoga jyada charge II niyam 1 july se lagu II

 

Axis Bank Credit Card : दोस्तों अगर आप Axis Bank के ग्राहक हैं और आप अपने Debit Card का ज्यादातर इस्तेमाल बैंक की ATM Machine पर Cashwithdrawal करने या Balance Check करने या फिर मशीन से Mini Statement निकालने के लिए करते हैं तो बैंक की तरफ से आपके लिए एक नया अपडेट निकलकर सामने आया है

दरसल एक्सिस बैंक ने अपने ATM के नियमों में बदलाव का जो फैसला लिया है वह RBI यानी Reserve bank of India के नए नियमों के तहत ही लिया है आपको बता दें RBI ने 1 मई 2025 को सभी बैंकों को Interchange Fees वसूलने की छूट दी थी।


What is Interchange Fees ?

चलिए आपको बताते हैं Interchange Fees क्या होती है जब आप अपने बैंक की बजाय दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपका बैंक उस बैंक को एक फीस चुकाता है जिसे इंटरचेंज फीस कहा जाता है।


ATM Transaction Limit and Charges 

चलिए अब आपको बताते हैं नए नियम के लागू होने के बाद आप हर महीने कितनी बार फ्री में कैश विड्रॉल कर पाएंगे और लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजैक्शन पर कितनी फीस देनी होगी 


बैंक के नए नियम के मुताबिक ,अगर आप अपने फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट से ज्यादा बार एटीएम का इस्तेमाल करेंगे तो आपको हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर ₹30 चुकाने होंगे अभी तक यह चार्ज ₹21 है। लेकिन 1 जुलाई 2025 से आपको ₹2 ज्यादा चुकाने होंगे यह नया चार्ज न केवल एक्सिस बैंक के एटीएम पर बल्कि दूसरे बैंकों के एटीएम पर भी लागू होगा।


इतना ही नहीं लिमिट समाप्त होने के बाद चाहे आप पैसे निकाले, बैलेंस चेक करें या मिनी स्टेटमेंट निकाले हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा।


चलिए अब आपको बताते हैं नए नियम के बाद आपको हर महीने एटीएम पर कितने फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।


अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आप 1 महीने में मेट्रो सिटी में 3 बार और नॉन मेट्रो सिटी में 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। वहीं अगर आप अपनी बैंक ( Axis Bank ) के एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आप 1 महीने में 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।




Comments

Popular posts from this blog

Best Banks For Zero Balance Account

SIM Card New Rules : Dot ने SIM कार्ड से जुड़े नियम बदले

ICICI Bank New Charges For CashWithdrawal Cash Deposit IMPS Demand Draft & Debit Card Fees and Charges