Best Banks For Zero Balance Account

Image
  Zero Balance Accounts :   दोस्तों भारत में कई बैंक है जो Zero Balance Account की सुविधा offer करते हैं, अगर आप Zero Balance Account Open कराना चाहते हैं तो आपको बता दें Zero Balance Account पर आपको लिमिटेड Services ही ऑफर की जाती है लेकिन कुछ बैंक अपने Zero Balance Account पर ज्यादा facility offer करते हैं, तो वहीं कुछ बैंक ₹500 के मिनिमम बैलेंस पर आपको ज्यादा फैसिलिटी offer करते हैं। अगर आप Zero Balance Account Open कराना चाहते हैं तो सबसे पहले कुछ बैंको के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में जानकारी जरुर हासिल कर लें जो बैंक ज्यादा फैसिलिटी ऑफर करें उसी में अपना अकाउंट ओपन कराये। इस पोस्ट में मैं आपको 5 सरकारी बैंकों के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में बताऊंगा - तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं देश के सबसे बड़े बैंक, State Bank of India की अगर आप स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आप यह जान ले स्टेट बैंक 3 तरह के जीरो बैलेंस अकाउंट ऑफर करता है - तो चलिए आपको बताते इन तीनों ही अकाउंट के बारे में सबसे पहले बात करते हैं स्टेट बैंक के ...

BSNL Launch New Prepaid Plan For 336 Days validity



BSNL New Recharge Plan : दोस्तों सरकारी कंपनी BSNL समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर्स और प्लांस लेकर आती रहती है इस बार भी कंपनी अपने यूजर्स के लिए 336 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आई है। यानी प्लान में कंपनी यूजर्स को लगभग पूरे साल की वैलिडिटी ऑफर कर रही है BSNL का यह प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है जो पूरे साल के लिए एक बार रिचार्ज करके टेंशन फ्री होना चाहते हैं।

BSNL के इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी इसमें 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है यानी आप पूरी वैलिडिटी के दौरान सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते हैं।


अगर आप सिर्फ कॉलिंग के लिए ही कोई प्लान तलाश रहे है तो सरकारी कंपनी का यह प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट प्लान साबित हो सकता है।


इसके अलावा BSNL अपने यूजर्स के लिए इस प्लान में इंटरनेट डाटा भी ऑफर कर रहा है अगर आप ऐसे यूजर हैं जिन्हें अधिक Internet Data चाहिए तो आपको इस प्लान से थोड़ी निराशा हो सकती है, BSNL इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों के लिए कुल 24GB डाटा ऑफर कर रहा है।


वहीं अगर BSNL के इस प्लान की कीमत की बात करें तो BSNL के इस प्लान की कीमत 1499 रूपए है । ज्यादा जानकारी के के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते है -


Plan Name BSNL ₹1499 Prepaid Plan
Call Benefits                     Unlimited Local + STD + Roaming Calls
Data                         Total 24 GB
SMS                         100 SMS/Day
Validity                         366 days
Other Benefits

Comments

Popular posts from this blog

Best Banks For Zero Balance Account

SIM Card New Rules : Dot ने SIM कार्ड से जुड़े नियम बदले

ICICI Bank New Charges For CashWithdrawal Cash Deposit IMPS Demand Draft & Debit Card Fees and Charges