Best Banks For Zero Balance Account

Image
  Zero Balance Accounts :   दोस्तों भारत में कई बैंक है जो Zero Balance Account की सुविधा offer करते हैं, अगर आप Zero Balance Account Open कराना चाहते हैं तो आपको बता दें Zero Balance Account पर आपको लिमिटेड Services ही ऑफर की जाती है लेकिन कुछ बैंक अपने Zero Balance Account पर ज्यादा facility offer करते हैं, तो वहीं कुछ बैंक ₹500 के मिनिमम बैलेंस पर आपको ज्यादा फैसिलिटी offer करते हैं। अगर आप Zero Balance Account Open कराना चाहते हैं तो सबसे पहले कुछ बैंको के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में जानकारी जरुर हासिल कर लें जो बैंक ज्यादा फैसिलिटी ऑफर करें उसी में अपना अकाउंट ओपन कराये। इस पोस्ट में मैं आपको 5 सरकारी बैंकों के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में बताऊंगा - तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं देश के सबसे बड़े बैंक, State Bank of India की अगर आप स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आप यह जान ले स्टेट बैंक 3 तरह के जीरो बैलेंस अकाउंट ऑफर करता है - तो चलिए आपको बताते इन तीनों ही अकाउंट के बारे में सबसे पहले बात करते हैं स्टेट बैंक के ...

What is Virtual Credit Card ? Benefits and Features of Virtual Credit Card

 


Virtual Credit Card : दोस्तों भारत में कई ऐसे बैंक है जो Virtual Credit Card की सुविधा देते हैं जैसे State Bank of India, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank , ICICI Bank, Yes Bank और Federal Bank अपने ग्राहकों को Virtual Credit Card  सुविधा Offer करते है। 

 तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते हैं Virtual Credit Card क्या होता  है ?

आपको बता दे Virtual Credit Card एक तरह का Digital Card होता है जो आपको फिजिकल कार्ड की तरह ही ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा देता है। 

लाभ (Benefits):

Virtual Credit Card के बेनिफिट्स की बात करें तो आप Physical Credit Card  की तरह ही Virtual Credit Card को भी UPI से लिंक कर सकते हैं इतना ही नहीं, Physical Card  की तरह ही Virtual Credit Card पर भी Reward Points  Earn किये जा सकते हैं। 

मुख्य विशेषताएँ :

वहीं अगर Virtual Credit Card की विशेषताओं की बात करें तो Virtual Credit Card  से Online Payment  करने पर असली कार्ड की डिटेल्स शेयर नहीं करनी पड़ती है जिससे धोखाधड़ी का खतरा कम हो जाता है इसके अलावा आप Virtual Credit Card पर लेनदेन की लिमिट भी सेट कर सकते हैं। 

✅ धोखाधड़ी से सुरक्षा

✅ कार्ड डिटेल्स चोरी होने का खतरा नहीं

✅ तुरंत ब्लॉक करने की सुविधा 

✅ आसानी से तुरंत बनाएं और उपयोग करें

✅ लेन-देन पर लिमिट सेट कर सकते हैं

✅ बिना फिजिकल कार्ड के ऑनलाइन शॉपिंग संभव

✅ खासकर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर खरीदारी के लिए।

 दोस्तों Virtual Credit Card क्या है ? इसके Benefits क्या है ? और इसकी विशेषताएं क्या है ? यह सब जानने के बाद अब सवाल यह है कि Virtual Credit Card लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है। 

आपको बता दे जिन ग्राहकों ने पहले से ही बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रखा है फिर चाहे वह Visa कार्ड हो, Master Card हो  या अन्य किसी भी नेटवर्क का क्रेडिट कार्ड हो ऐसे ग्राहक Virtual Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके साथ ही वह ग्राहक भी Virtual Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने Fixed Deposit  के बदले क्रेडिट कार्ड ले रखा है। 

 सभी पात्र ग्राहक अपने बैंक की Mobile Banking और Internet Banking के जरिए Virtual Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते है। 

Comments

Popular posts from this blog

Best Banks For Zero Balance Account

SIM Card New Rules : Dot ने SIM कार्ड से जुड़े नियम बदले

ICICI Bank New Charges For CashWithdrawal Cash Deposit IMPS Demand Draft & Debit Card Fees and Charges