Best Banks For Zero Balance Account
.jpg)
Virtual Credit Card : दोस्तों भारत में कई ऐसे बैंक है जो Virtual Credit Card की सुविधा देते हैं जैसे State Bank of India, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank , ICICI Bank, Yes Bank और Federal Bank अपने ग्राहकों को Virtual Credit Card सुविधा Offer करते है।
आपको बता दे Virtual Credit Card एक तरह का Digital Card होता है जो आपको फिजिकल कार्ड की तरह ही ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा देता है।
लाभ (Benefits):
Virtual Credit Card के बेनिफिट्स की बात करें तो आप Physical Credit Card की तरह ही Virtual Credit Card को भी UPI से लिंक कर सकते हैं इतना ही नहीं, Physical Card की तरह ही Virtual Credit Card पर भी Reward Points Earn किये जा सकते हैं।
मुख्य विशेषताएँ :
वहीं अगर Virtual Credit Card की विशेषताओं की बात करें तो Virtual Credit Card से Online Payment करने पर असली कार्ड की डिटेल्स शेयर नहीं करनी पड़ती है जिससे धोखाधड़ी का खतरा कम हो जाता है इसके अलावा आप Virtual Credit Card पर लेनदेन की लिमिट भी सेट कर सकते हैं।
✅ धोखाधड़ी से सुरक्षा
✅ कार्ड डिटेल्स चोरी होने का खतरा नहीं
✅ तुरंत ब्लॉक करने की सुविधा
✅ आसानी से तुरंत बनाएं और उपयोग करें
✅ लेन-देन पर लिमिट सेट कर सकते हैं
✅ बिना फिजिकल कार्ड के ऑनलाइन शॉपिंग संभव
✅ खासकर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर खरीदारी के लिए।
आपको बता दे जिन ग्राहकों ने पहले से ही बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रखा है फिर चाहे वह Visa कार्ड हो, Master Card हो या अन्य किसी भी नेटवर्क का क्रेडिट कार्ड हो ऐसे ग्राहक Virtual Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके साथ ही वह ग्राहक भी Virtual Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने Fixed Deposit के बदले क्रेडिट कार्ड ले रखा है।
Comments
Post a Comment