Posts

Best Banks For Zero Balance Account

Image
  Zero Balance Accounts :   दोस्तों भारत में कई बैंक है जो Zero Balance Account की सुविधा offer करते हैं, अगर आप Zero Balance Account Open कराना चाहते हैं तो आपको बता दें Zero Balance Account पर आपको लिमिटेड Services ही ऑफर की जाती है लेकिन कुछ बैंक अपने Zero Balance Account पर ज्यादा facility offer करते हैं, तो वहीं कुछ बैंक ₹500 के मिनिमम बैलेंस पर आपको ज्यादा फैसिलिटी offer करते हैं। अगर आप Zero Balance Account Open कराना चाहते हैं तो सबसे पहले कुछ बैंको के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में जानकारी जरुर हासिल कर लें जो बैंक ज्यादा फैसिलिटी ऑफर करें उसी में अपना अकाउंट ओपन कराये। इस पोस्ट में मैं आपको 5 सरकारी बैंकों के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में बताऊंगा - तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं देश के सबसे बड़े बैंक, State Bank of India की अगर आप स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आप यह जान ले स्टेट बैंक 3 तरह के जीरो बैलेंस अकाउंट ऑफर करता है - तो चलिए आपको बताते इन तीनों ही अकाउंट के बारे में सबसे पहले बात करते हैं स्टेट बैंक के ...

SBI New Update For UPI Cashwithdrawal Limit Terms and Conditions

Image
  SBI New UPI Transaction Limit : दोस्तों अगर आप State Bank of India के ग्राहक है तो बैंक की ओर से आपके लिए एक नया अपडेट निकलकर सामने आया है स्टेट बैंक ने नए अपडेट की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से share की है, दरअसल बैंक ने UPI की लिमिट में बदलाव किया है आपको बता दे बैंक ने यह बदलाव UPI Apps की ट्रांजैक्शन लिमिट में नहीं किया है, बल्कि स्टेट बैंक के इस नए अपडेट से उन लोगों को फायदा होने वाला है जो लोग अक्सर डेबिट कार्ड घर पर भूल जाते हैं और उन्हें एटीएम से कैश निकालने में दिक्कत होती है लेकिन नए अपडेट के बाद अब आप ₹10000 तक किसी भी यूपीआई एप के जरिए एटीएम मशीन से निकाल सकेंगे।  UPI App से Cash निकालने का Process  तो चलिए आपको बताते हैं यूपीआई के जरिए एटीएम मशीन से कैश निकालने का पूरा प्रोसेस - सबसे पहले आपको SBI की  उस  एटीएम मशीन पर जाना होगा जो UPI QR  कैश सपोर्टेड हो।   उसके बाद एटीएम स्क्रीन पर UPI QR कैश ऑप्शन पर टैब करें  आपको जितने पैसे निकालने हैं वह स्क्रीन पर टाइप करें  एटीएम द्वारा जेनरेटेड QR  कोड को अपने किसी भी यूपीआई ...

ICICI Bank New Charges For CashWithdrawal Cash Deposit IMPS Demand Draft & Debit Card Fees and Charges

Image
  ICICI Bank New Service Charges : अगर आप ICICI Bank  के ग्राहक है तो बैंक की तरफ से आपके लिए एक नया अपडेट निकलकर सामने आया है दरअसल ICICI Bank  1 जुलाई 2025 से ATM Transaction  जैसे Cashwithdrawal, Cash Deposit,  IMPS, Debit Card  और Demand Draft  जैसी सर्विसेज के चार्जेज  में बड़ा बदलाव करने जा रहा है तो चलिए आपको बताते हैं ICICI Bank  के नए चार्ज के बारे में सबसे पहले बात करते हैं ATM Transaction के बारे में - ATM Transaction Charges   अगर आप मेट्रो सिटीज जैसे दिल्ली, मुंबई या कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में अन्य बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं तो महीने में 3 ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे यहां पर आपको बता दें Financial और Non Financial दोनों तरह के कुल मिलाकर 3 ट्रांजैक्शन ही फ्री मिलेंगे फ्री लिमिट के बाद Non Financial Transacion  पर Rs.8.5 और Financial Transaction पर Rs.23 का चार्ज लगेगा, वही अगर Non Metro शहरो की बात करें तो आपको महीने में कुल 5 ट्रांजैक्शन ही फ्री मिलेंगे फ्री लिमिट के बाद Rs.23 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर और R...

RBI New Rules : RBI के नये नियम से होगा सभी बैंक के ग्राहकों को फायदा

Image
  RBI New Rules : दोस्तों आपका Bank Account  चाहे सरकारी बैंक में हो या फिर प्राइवेट बैंक में दरअसल RBI यानी Reserve Bank of India ने सभी बैंकों के खाता धारकों के लिए KYC से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है आपको बता दे जिन लोगों का खाता बैंक में है लेकिन KYC Complete न होने की वजह से वह अपने खाते से किसी प्रकार का लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे लोगों के लिए आरबीआई ने केवाईसी प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया है। आप को बता दे अभी तक ग्राहकों को अपने खाते की केवाईसी करने के लिए अपनी होम ब्रांच में ही जाना जरूरी होता था लेकिन आरबीआई के नए नियम के बाद अब आप किसी भी ब्रांच में जाकर अपने खाते की केवाईसी करवा सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें अगर किसी बैंक खाते में 10 साल तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता है तो बैंक ऐसे खातों को इन ऑपरेटिव या निष्क्रिय घोषित कर देता है ऐसे खातों में जमा राशि को अगर ग्राहक क्लेम नहीं करता है तो वह unclaimed डिपॉजिट मानी जाती है जिसे बैंक आरबीआई के डिपॉजिटर्स एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में ट्रांसफर कर देते हैं। चलिए अब आपको उन तरीकों के बारे में...

SIM Card New Rules : Dot ने SIM कार्ड से जुड़े नियम बदले

Image
SIM Card New Rules :   दोस्तों DOT यानी Department of Telecommunication s ने Prepaid और Postpaid SIm Card के नियमों में बदलाव कर दिया है Dot ने यह बदलाव सभी Telecom Company के Prepaid और Postpaid SIM Card पर किया है संचार विभाग ने SIM Conversion के नियम को पहले से और आसान बना दिया। दूरसंचार विभाग के अनुसार इस बदलाव से ग्राहकों को अब ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी मिलेगी खास तौर से ऐसे मोबाइल यूजर्स को जो अक्सर नेटवर्क या प्लान के हिसाब से टैरिफ बदलते हैं, पहले जहां 90 दिनों की बाध्यता थी अब सिर्फ 30 दिन के बाद ही आसानी से सिम कन्वर्जन किया जा सकेगा  तो चलिए आपको बताते हैं डॉट के नए नियम के बारे में अगर आप प्रीपेड से पोस्टपेड में सिम कन्वर्जन करा रहे हैं या पोस्टपेड से प्रीपेड में सिम कन्वर्जन करा रहे हैं तो सबसे पहले आप डॉट के नए नियम को समझ लें उसके बाद ही प्रीपेड से पोस्टपेड में या पोस्टपेड से प्रीपेड में सिम कन्वर्ट करवाए। नए नियम की शर्ते  नए नियम के मुताबिक, अगर आपने पहली बार सिम कन्वर्जन करवाया है तो आप 30 दिन के बाद दोबारा प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्री...

BSNL Launch New Prepaid Plan For 336 Days validity

Image
BSNL New Recharge Plan : दोस्तों  सरकारी कंपनी BSNL समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर्स और प्लांस लेकर आती रहती है इस बार भी कंपनी अपने यूजर्स के लिए 336 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आई है। यानी प्लान में कंपनी यूजर्स को लगभग पूरे साल की वैलिडिटी ऑफर कर रही है BSNL का यह प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है जो पूरे साल के लिए एक बार रिचार्ज करके टेंशन फ्री होना चाहते हैं। BSNL के इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी इसमें 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है यानी आप पूरी वैलिडिटी के दौरान सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ कॉलिंग के लिए ही कोई प्लान तलाश रहे है तो सरकारी कंपनी का यह प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट प्लान साबित हो सकता है। इसके अलावा BSNL अपने यूजर्स के लिए इस प्लान में इंटरनेट डाटा भी ऑफर कर रहा है अगर आप ऐसे यूजर हैं जिन्हें अधिक Internet Data चाहिए तो आपको इस प्लान से थोड़ी निराशा हो सकती है, BSNL इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों के लिए कुल 24GB डाटा ऑफर कर रहा है। वहीं अगर BSNL ...

सरकार का नया नियम : फ्री नहीं रहा UPI II UPI पर सरकार बसूलेगी MDR

Image
  UPI :  दोस्तों अगर आप Phone Pe, Google Pay या Paytm से ज्यादातर UPI पेमेंट करते हैं तो केंद्र सरकार की ओर से आपके लिए एक नया अपडेट निकलकर सामने आया है , दरअसल केंद्र सरकार UPI पर MDR यानी Merchant Discount Rate लगाने पर विचार कर रही है अगर UPI पर MDR लगाया गया तो इसका सीधा असर करोड़ो मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगा। आपको बता दे MDR वह शुल्क होता है जो दुकानदार या व्यापारी को Digital Payment स्वीकार करने पर देना पड़ता है मौजूदा समय में Rupay Card को छोड़कर अन्य Credit और Debit कार्ड पर 0.9% से लेकर 2% तक का MDR लगाया जाता है दोस्तों केंद्र सरकार ऐसे समय में UPI पर MDR लगाने पर विचार कर रही है जबकि देश के करोड़ों लोग UPI पर पूरी तरह से निर्भर हो चुके हैं मोदी सरकार बिल्कुल मुकेश अंबानी के नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही है जिस तरह से मुकेश अंबानी ने पहले फ्री में Jio SIM बाँट कर करोड़ो मोबाइल यूजर्स को Internet का आदि बनाया उसके बाद फ्री वाले ऑफर को बंद कर दिया ठीक उसी प्रकार सरकार ने भी पहले देश की जनता को UPI की लत लगाई जब लोगों को UPI से पेमेंट करने की लत लग चुकी है त...